प्रयागराज. महाकुंभ में डिजिटल स्नान का नया ट्रेंड सामने आया है, इस डिजिटल स्नान के लिए श्रद्धालुओं को 1100 रुपए का भुगतान करना होता है. विभिन्न पवित्र घाटों की पृष्ठभूमि में ‘नहला’ कर एक डिजिटल डुबकी का अनुभव दिया जाता है.
समर्थक इस पहल को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखा अनुभव है, बल्कि इसके माध्यम से वे अपने धार्मिक अनुभव को भी डिजिटल रूप में संजो सकते हैं. जिससे कई लोग स्नान करने के लिए कतराने लगे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो मुश्किलों का हल बता रहे हैं.
बता दें कि डिजिटल स्नान का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स महज 1100 रुपए में लोगों को महाकुंभ का संगम स्नान कराने की सुविधा दे रहा है. जो तरीका काफी अनोखा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गर्विता शर्मा नाम की यूजर ने इस स्टार्टअप के बारे में बताया है. वीडियो में गर्विता कहती हैं कि कई लोग भीड़ के डर से संगम स्नान नहीं कर पा रहे हैं, खासकर बुजुर्ग और कमजोर लोग. इसी समस्या को हल करने के लिए एक व्यक्ति ने अनूठा समाधान खोज निकाला है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
वीडियो में गर्विता ने दीपक गौर नाम के उस व्यक्ति से भी मिलवाया, जो यह अनोखी सेवा दे रहे हैं. दीपक ने बताया कि वह महाकुंभ में संगम पर लोगों की डिजिटल फोटो का फिजिकल प्रिंट निकालकर उसे गंगा जल में स्नान कराते हैं. उनका यह स्टार्टअप ‘प्रयाग संगम एंटरप्राइजेज’ के नाम से संचालित किया जा रहा है, और इसकी फीस मात्र 1100 रुपये रखी गई है.