प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे महाकुंभ में भगदड़ मच गई, महाकुंभ मेले से भगदड़ की खबर आई है. रिपोर्ट है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ जाने के कारण हादसा हुआ है. हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हुई है.
वहीं कई लोग घायल हैं. मेला क्षेत्र में बनाए गए अस्पताल में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में पहले 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए. बाद में एंबुलेंस से कुछ और शवों को मेला क्षेत्र से लाया गया.
29 जनवरी के लिए ‘अमृत स्नान’ को रद्द कर दिया गया है. मेला प्रशासन ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी से ‘अमृत स्नान’ को रोकने की अपील की थी. सारे अखाड़े अपने कैंप में वापस लौट रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों से बात की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए CM योगी से बात की है.
घटनास्थल पर कई लोग एक साथ गिर गए थे. एंबुलेंस से घायलों को लगातार अस्पताल तक लाया जा रहा है. मेला क्षेत्र में बने अस्पताल के पास घायलों के परिजनों के साथ-साथ अधिकारी भी पहुंच गए हैं. मौनी अमावस्या से एक दिन पहले मेले में लोगों की भारी भीड़ पहुंची थी.
पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा-श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें. गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं उसी तट पर स्नान करें.