बालाघाट, देशबन्धु. मप्र शासन द्वारा इस वर्ष 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान क्रियान्वित किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास प्रारम्भ कर दिए गए है। जनभागीदारी से संचालित होने वाले इस अभियान की राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय रूपरेखा के संबंध में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ ने जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में बारिश से पूर्व धरातल पर जल व वृक्ष संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य स्तर से बनाई गई रूपरेखा के साथ ही जिला स्तरीय तैयारियों के सम्बंध में बताया गया। जिला पंचायत सीईओ श्री सराफ ने बताया कि इस अभियान में मनरेगा के तहत जल संरक्षण के लिए बलराम खेत तालाब, अमृत सरोवर सहित जन भागीदारी जल स्त्रोतों में मिलने वाले गंदे नालों या अन्य जल स्त्रोतों को खराब होने से बचाने के लिए सोखता गड्ढे बनाने के कार्य किये जायेंगे।
अभियान में कुछ ऐसा करना है कि बारिश आने पर पूरा पानी बहकर न जा पाए, साथ ही वर्तमान में बह रहें जल का भी संरक्षण कर सके। इसके अलावा बारिश के आगमन से पूर्व नदी नाले और जल स्त्रोतों की साफ सफाई व पौधारोपण की तैयारी करना है।
धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों को भी शामिल करना है-जिला पंचायत सीईओ श्री सराफ ने कहा कि अभियान के दौरान कुएं , बावड़ियों सहित धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों की भी साफ सफाई की जानी है। वही जीर्णोद्धार के कार्य भी जनभागीदारी से किये जा सकेंगे। बैठक के दौरान बताया गया है कि नगरीय निकायों में सार्वजनिक स्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गो पर प्याऊ आवश्यक रूप से लगाई जाएगी। इसमे संस्थाएं सहयोगी बनें। साथ ही तालाबो की गाद निकाली जाना प्रस्तावित है।