झाबुआ. पिछले दिनों राखी के पवित्र महोत्सव पर थांदला नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों ने रक्षाबंधन पर्व को माध्यम बनाकर स्वच्छता राखी का निर्माण किया था। स्वच्छता की इस राखी में पीएम मोदी के चित्र के माध्यम से मेरा थांदला, स्वच्छ थांदला का आह्वान किया गया था।
यह राखी नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा के साथ पार्षद धापू गौरसिंह वसुनिया, माया सचिन सोलंकी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष व जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद भूमिका आशीष सोनी, आरती सिसोदिया, राधिका मेड़ा, सुनीता भूरिया, पिंकी पाठक और सफाई मित्र महिलाओं के साथ व्यापारियों और नागरिकों को राखी बांधकर उनसे स्वच्छता का वचन लिया थाl
साथ ही यह राखी परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के केबिनेट मंत्रीगणों व अन्य भाजपा नेताओं को भी प्रेषित की गई थी। राखी प्राप्त होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से देश के प्रधानमंत्री ने नगर परिषद थांदला अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा को पत्र के माध्यम से आभार ज्ञापित किया है ।
जिसमें उन्होंने उल्लेख किया इस तरह के कार्य मुझे राष्ट्र के प्रति कार्य करने की प्रेरणा देते है l पत्र प्राप्त होने के बाद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा उत्साहित है।
उन्होंने इस अवसर पर नगर वासियों के साथ सभी पार्षदों, सफाई मित्रों और इस अभियान के सहयोगी पार्षद संदीप गोलू उपाध्याय, जगदीश प्रजापत, सीएमओ कमलेश जयसवाल, गोरांक राठौर सहित नगर परिषद टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के माननीय प्रधानमंत्री का यह पत्र मेरे लिए उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है।
साथ ही गर्व का क्षण है कि आप सबके प्रयास से आगामी समय में देश के माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की सारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुचां कर क्षेत्र को उन्नति की राह लाने हेतु हम सकल्पित रहेंगे।