सतना, देशबन्धु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्या बाई महिला सशक्तीकरण महासम्मेलन के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। सतना को हवाई उड़ान की सुविधा मिलने से क्षेत्र के औद्योगिक विकास, पर्यटन, चिकित्सा एवं आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर सतना में केन्द्र सरकार के नागरिक उडड्यन एवं विमानन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उड़ान योजना के माध्यम से आने वाले समय में हवाई अड्डों की संख्या 200 तक बढ़ाई जायेगी और विकसित भारत बनने तक देश में कुल हवाई अड्डों की संख्या 400 के लगभग हो जायेगी।
https://deshbandhump.com/wp-content/uploads/2025/05/satna-air-port.jpg
उन्होंने कहा कि उड़ान योजना अगले 10 साल तक क्रियान्वित रहेगी। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के सतना और दतिया धार्मिक महत्व के शहर को प्रधानमंत्री ने हवाई उड़ान की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह वर्ष महिला सशक्तीकरण को समर्पित किया गया है। इस मौके पर सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह परिहार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, मेम्बर ऑफ प्लानिंग कमेटी अनिल कुमार गुप्ता, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना भी मंचासीन रहे।
जनआकांक्षा पूरी होने का प्रतीक
सतना के नवनिर्मित एयरपोर्ट में आयोजित स्थानीय लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि विंध्य की धरती में मां शारदा देवी की नगरी तथा प्रभु श्रीराम की वन स्थली से जुड़े सतना में एयरपोर्ट का लोकार्पण जनआकांक्षाओं के पूरे होने और भविष्य की संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई की जयंती का 300वां वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कुशल प्रशासन के साथ ही शिक्षा, पेयजल, विकास, आध्यात्म सहित अन्य गतिविधियों से समाज को सशक्त बनाने का कार्य किया। राज्यमंत्री ने कहा कि देवी अहिल्याबाई की जन्म भूमि महाराष्ट्र और कर्मभूमि मध्यप्रदेश रही है।
लेकिन उन्होंने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से पूरे देश को जोडने का काम किया। राज्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता के लिए आज का दिन आनंददायी क्षण है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और उनके कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश के चतुर्दिक विकास का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के पूर्वोत्तर क्षेत्र का सतना जिला आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा हुआ देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। सतना का यह एयरपोर्ट औद्योगिक विकास, रोजगार, चिकित्सा, पर्यटन सुविधाओं के साथ आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देगा। अब हवाई चप्पल पहनने वाले गरीब व्यक्ति भी हवाई सफर की सुविधा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नये आयाम लिख रही है।
सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास
मध्यप्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती वर्ष को राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल, सड़क, हवाई सेवा सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाओं को सुरक्षित किया गया है। वहीं पड़ोसी देश की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जबाब भी हमारी सेना ने दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की मध्यप्रदेश सरकार ने तेज गति से रेल, सडक, हवाई सेवा, मेडीकल कॉलेज, शिक्षा, पीएमश्री विद्यालय, संदीपनी स्कूल सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य किये हैं।
सांसद ने दिया धन्यवाद
सांसद गणेश सिंह ने सतना जिले को हवाई सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सतना के एयरपोर्ट लोकार्पण के साथ ही यह क्षेत्र भी देश के हवाई सेवा के मानचित्र में अंकित हो गया है। उन्होंने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र का औद्योगिक जिला है। इस हवाई अड्डे को देश के बड़े एयरपोर्ट से जोडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा हवाई चप्पल पहनने वाले आम मजदूर और नागरिक भी हवाई सेवा का लाभ उठाये, इसी के दृष्टिगत सतना एयरपोर्ट से प्रारंभ हो रही हवाई सेवा की पहली उड़ान में 7 अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलायें इस सेवा का लाभ ले रही हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की भूमि पर 157 एकड़ भूमि में अतिक्रमण है। एयरपोर्ट एथारिटी द्वारा शीघ्र भूमि वापस लेकर रनवे का विस्तार करेगा और यहां से यात्रियों की उपलब्धता के अनुरूप 19 सीटर विमान की नियमित सेवायें शुरू की जायेंगी।
समय अनुकूल करने की मांग
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि सतना से इसके पूर्व भी दो बार हवाई सेवायें शुरू की गई थी। सतना एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान के लिए रनवे का विस्तार किया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि अब विस्तृत रूप से सतना एयरपोर्ट से हवाई सुविधा मिलने पर भोपाल और इन्दौर की कनेक्टविटी बढ़ेगी। महापौर ने विमान की टाइमिंग और किराया अनुकूल स्वरूप में निर्धारित करने की मांग की।
कैप्टन- कोआर्डिनेटर का अभिनंदन
इसके पूर्व सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर एयरक्राफ्ट फ्लाई ओला की कैप्टन मोहिंदर कौर और कोआर्डिनेट डॉ. मोनिका का अभिनंदन किया गया और पहली बार उड़ान पर जाने वाली महिला यात्री ग्राम कैमा सोहावल की छोटी बाई कोल, नगर पंचायत कोठी की पार्षद बूटी कोल, सतना बदखर वार्ड 12 की संगीता कोल, रामपुर बघेलान की ग्राम मगरवार की सुमित्रा आदिवासी, मैहर ग्राम लखवार वार्ड 23 की रितु कोल, माधवगढ़ सरिया टोला की मैना देवी कोल और धवारी वार्ड 31 की भूरी बाई कोल को बोर्डिंग पास दिए गए।