सतना, देशबन्धु। जेल में बंद मुस्लिम कैदी की भगवान श्रीराम के प्रति अनोखी श्रद्धा भक्ति देखने को मिली है, सजा काट रहे समीर उर्फ साहिल ने श्रीराम के वन गमन की 20 फीट लम्बी पेंटिंग बनाई है।
जिसमें उसने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण और भक्त हनुमान जी का राम वन गमन का चित्ररण किया है। जो शुक्रवार को इसी पेंटिंग के सामने जेल में बंद कैदियों ने महाकुंभ प्रयागराज से लाए गंगाजल का विधिवत पूजन कर उन्हें स्नान भी कराया गया।
जेलर ने बताया कि चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला सजा याफ्ता कैदी समीर उर्फ साहिल रगौली जेल में तीन साल से विचाराधीन मामले निरुद्ध था। जो 20 फरवरी 2025 को उसे कोर्ट से 3 साल की सजा व 5 हजार का अर्थदंड का जुर्माना लगाया गया था। जो उसकी तीन साल की सजा काट चुका था।
लेकिन उसके पास जुर्माने की रकम अदा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। जिस कारण जुर्माने की रकम न अदा कर पाने पर वह दो महीने कैद की और सजा काट रहा था । जो उसने जेल में पेंटिंग कर मजदूरी की कमाई से अर्जित रकम जमा कर अब रिहा हो जायेगा।