जबलपुर,देशबन्धु.साहू समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त कर्मा माता जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा से पूरा जबलपुर जय मां कर्मा के जयकारे से गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता पूर्व महापौर प्रभात साहू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए अभिवादन किया गया।
कर्मा माता की पूजा अर्चना कर समस्त समाजिक बंधुजनों को कर्मा माता जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूर्व महापौर व पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने कहा कि त्याग भक्ति वात्सल्य एवं करुणा की देवी भक्त माता कर्मा हैं, जिन्होंने जनदुखियों के दुख हरने के लिए अपनी भक्ति की शक्ति से भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर अपने हाथों से बनाई खिचड़ी खिलाई और सब संतन का भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से दुख हर लिए। जिला साहू समाज जबलपुर के सचिव वीरेंद्र साहू ने कहा कि ममता त्याग की प्रतिमूर्ति मां कर्मा है जिनके जीवन चरित्र ने संपूर्ण मानव समाज को सेवा की नई दिशा दिखाई, संत माता कर्मा साहू समाज की आराध्य देवी है और साथ ही सभी समाज के लिए आराध्य देवी हैं, संत सभी समाज उत्थान के लिए कार्य करते हैं समस्त क्षेत्रवासियो व साहू समाज को कर्मा जयंती की बधाई
जिसमे नगर वैश्या सभा अध्यक्ष राधेश्याम साहू, पूर्व पार्षद सुबोध साहू,जिला अध्यक्ष उदयमान साहू,सचिव वीरेंद्र साई रवि साहू, सुधीर साहू, बात्री साहू समाज अध्यक्ष चौधरी मुकेश साहू, हरीश साहू, एडवोकेट अर्जुन साहू पार्षद राहुल साहू, विनोद साहू, गगन साहू,दीपक साहू,धीरज साहू,मोनू साहू,रमेश साहू कटंगी से नगर परिषद अध्यक्ष अमिताप साहू, कमलेश साहू, शहपुरा से तहसील अध्यक्ष रविकांत साहू, इंजी. दीपक साहू भेडाघाट से राष्टीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजय साहू, रामखिलावन साहू महाराजपुर से हाकम सिंह साहू, प्रदीप साहू, ब्रजेश साहू त्रिमूर्ति नगर से रुप लाल साहू,आलोक साहू, हेमराज साहू आदि साहू समाज के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए।