सतना, देशबन्धु. जिले के उचेहरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत पिथौराबाद के पोड़ी चौराहा बस स्टैंड में हनुमान मंदिर के पास ही आबादी क्षेत्र में शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि चौराहे में दिनभर यात्रियों की भीड़ रहती है और यहां शराब की दुकान खुलने से तमाम लोगों को भारी असुविधा होगी यही पर हनुमान मंदिर भी स्थित है।
जहां गांव के लोग पूजा पाठ करने आते हैं शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों में पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ भी आक्रोश देखा जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने भी इसका विरोध किया है पर शराब ठेकेदार चौराहे पर दुकान खोलने पर आमादा है।
शराब दुकान खोलने के लिए स्कूल और मंदिर आसपास ना होने की बाध्यता होती है पर यह दुकान जहां खुल रही है वह मंदिर के सामने मात्र 50 मीटर दूर पर ही है। मंदिर के सामने स्टैंड में दिन भर स्कूल कॉलेज के बच्चे बैठते हैं। मंदिर में दिन भर पूजा पाठ व आए दिन भजन-कीर्तन करने दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है।
दुकान में लगने वाली शराबियों की भीड़ से आसपास रहने वाले राहगीरों गांव के आम नागरिकों, महिलाओं को परेशानी होगी। शराब की दुकान खुलने से शराबी लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर सकते हैं। शराब दुकान मंदिर के सामने होने से धाम्रिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा
चौराहे पर शराब दुकान खोलने के प्रयास का विरोध शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत पोड़ी, पिथौराबाद के साथ ही स्थानीय जनपद सदस्य की ओर से भी वरिष्ठ कार्यालय को विरोध पत्र भेजे गए हैं। इसके अलावा आंदोलन की तैयारी भी शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान को अन्यत्र दूसरी जगह खोला जाए। इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी एवं कलेक्टर कार्यालय पहुंच पोड़ी एवं पिथौराबाद ग्राम पंचायत की सरपंच एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य रमेश लालजी कुशवाहा द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया हैं। जिसमें मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।
पैकारी से पहुंच रही शराब
ग्रामीणों का कहना है पहले शराब दुकान चौराहे से 500 मीटर दूर सतना मार्ग पर खुली थी जहां नजदीकी शासकीय माध्यमिक विद्यालय भी है तब भी दुकान का विरोध होता रहा है, लेकिन प्रशासन ठेकेदार के आगे नतमस्तक रहा अब यह दुकान पुराने स्थान से उठाकर चौराहे पर खुल रही है। बताते हैं कि शराब दुकान से आसपास के गांव क्षेत्रो गली मोहल्लों में खुलेआम शराब पहुंचाकर बिकवाई जा रही है।
आलम ये है कि शाम होते ही ठेकेदार के कर्मचारी चार पहिया व मोटर साइकिलों से शराब के कार्टून आसपास के गांवों में पहुंचाने लगते हैं और अवैध शराब बिक्री की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को भी है पंरतु किसी अधिकारी की क्या मजाल कि उन्हें कोई कुछ बोल सके। अब यदि यह दुकान चौराहे में खुलने पर इसकी अवैध सप्लाई और बढ़ जाएगी पोड़ी चौराहे में कानून व्यवस्था बिगडऩे का खतरा भी उत्पन्न हो रहा है।
इनका कहना है
1. पोड़ी चौराहे में जिस स्थान में खोला जा वहां दिनभर स्कूल के छात्र छात्राओं का आवागमन होता है सामने ही हनुमान जी का मंदिर है। इसलिए अन्य स्थल में खोला जाए अन्यथा आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
रमेश लालजी कुशवाहा- जनपद सदस्य
2. शराब दुकान पोड़ी चौराहे से अन्यत्र स्थान में खोलने हेतु सतना कलेक्टर एवं जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है उन्होंने आश्वाशन दिया है अगर इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो ग्रामवासी बंद कराने स्वयं मैदान में उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशाशन की होगी।
नागेन्द्र परौहा, क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता
3. इस सम्बन्ध में शिकायती जानकारी मिली है। जांच उपरांत निर्णय किया जाएगा कि शराब दुकान तय निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप है है या नहीं।
अजय श्रीवास्तव , क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक
4. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के शिकायत पर वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनके आदेशानुसार कार्यवाही होगी।
अनिल तिवारी – पोड़ी चौकी प्रभारी