मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड में खड़ी बस में 26 साल की महिला से दुष्कर्म किया गया. घटना पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर हुई. सीसीटीवी की मदद से आरोपी को पहचान लिया गया है. आरोपी का नाम दत्तात्रेय रामदास है. पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के लिए 8 टीमें बनाई हैं. आरोपी का पहले से क्रिमिनल रिकॉर्ड है. महिला घरों में काम करती थी.
वह अपने गांव जाने के लिए बस में चढ़ी थी. घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय भी है. हम सीएम से अनुरोध करते हैं कि वे दोषियों को पकड़ें और उन्हें सख्त से सख्त सजा दें.
ऐसा संदेश दिया जाए कि किसी की मां और बहनों की तरफ आंख उठाकर देखने की किसी की हिम्मत ना हो. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आए दिन हत्याएं, लूटपाट और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं.