अमृतसर. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर अमृतसर पहुंचे. एयरपोर्ट से सीधे वह घोनेवाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं.
इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा भी उनके साथ मौजूद थे. राहुल गांधी ने राज्य के अन्य प्रभावित इलाकों जैसे गुरदासपुर और पठानकोट जाने का भी कार्यक्रम तय किया है.
ITR फाइलिंग में इन गलतियों से बचें, वरना अटक सकता है आपका टैक्स रिफंड
गौरतलब है कि 5 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का दौरा किया था और राज्य को 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की थी.
पंजाब में बाढ़ से भारी तबाही:
पंजाब में 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
* 2,097 गांव जलमग्न
* 1,91,926 हेक्टेयर में फसलें बर्बाद
* 52 लोगों की जान गई
* 3.88 लाख से अधिक लोग प्रभावित