जालंधर (पंजाब). मंगलवार सुबह जालंधर जिले के फिल्लौर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मार्बल और टाइल्स से लदा एक पिकअप ट्रक हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सुबह करीब 8:15 बजे फिल्लौर के शहनाई रिसॉर्ट के पास हुआ.
हादसे का कारण – तेज रफ्तार और असंतुलन
पिकअप वाहन में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें कुछ लोग कैबिन में थे और कुछ छत पर बैठे हुए थे. वाहन टाइल्स और मार्बल जैसी भारी सामग्री से भरा हुआ था. जब पिकअप शहनाई रिसॉर्ट के पास पहुंचा, तो वह डिसबैलेंस होकर पलट गया. तेज रफ्तार के चलते वाहन पर से ड्राइवर का नियंत्रण हट गया, जिससे छत पर बैठी लेबर हाईवे पर गिर गई और उनके ऊपर टाइल्स और मार्बल का भारी वजन आ गिरा.
मौके पर मची चीख-पुकार
2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
1 घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बाकी 3 घायलों को सड़क सुरक्षा फोर्स और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
6वें व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
कौन पहुंचा सबसे पहले?
हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) सबसे पहले मौके पर पहुंची. इसके बाद थाना फिल्लौर की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की.
मृतकों की पहचान अब तक नहीं
अब तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है. फिलहाल थाना फिल्लौर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.