पंजाब. पंजाब के होशियारपुर जिले के कस्बे टांडा उड़मुड़ से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने यहां दो अलग-अलग घरों में अचानक छापेमारी की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
विदेश में रहने वाले युवक के घर पर रेड
शुरुआती जानकारी के अनुसार, जिन घरों पर दबिश दी गई है, उनमें से एक युवक गढ़ी मोहल्ला का निवासी है और वर्तमान में विदेश में रह रहा है. वहीं, दूसरे युवक का घर भी उड़मुड़ कस्बे में स्थित है. एनआईए की टीम ने दोनों स्थानों पर गहन पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया.
नारायणपुर में मुठभेड़: अबूझमाड़ के जंगल में दो महिला नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
NIA की कार्रवाई से इलाके में सनसनी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कार्रवाई किस केस या संदिग्ध गतिविधि को लेकर की गई है. एनआईए की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, जांच एजेंसी की अचानक हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.