चंडीगढ़/पंजाब. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब से खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट संजय अरोड़ा के विधानसभा उपचुनाव लड़ने और मंत्री बनने के बाद खाली हुई थी. सूत्रों के अनुसार, राजिंदर गुप्ता सोमवार को पंजाब विधानसभा में नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रह सकते हैं.
कमल ओसवाल के बजाय राजिंदर गुप्ता पर मुहर
इस सीट के लिए पहले ओसवाल ग्रुप के कमल ओसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता पर भरोसा जताया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि AAP की यह रणनीति उद्योग जगत से मजबूत चेहरों को राज्यसभा भेजकर राजनीतिक और औद्योगिक संतुलन साधने की है. इससे पहले भी पार्टी ने उद्योगपति संजीव अरोड़ा को राज्यसभा भेजा था.
कौन हैं राजिंदर गुप्ता?
राजिंदर गुप्ता पंजाब के प्रमुख उद्योगपतियों में से एक हैं और ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन हैं.
* जन्म: 2 जनवरी 1959
* कारोबार: 1 बिलियन डॉलर से अधिक
* इंडस्ट्री: होम टेक्सटाइल्स, पेपर, केमिकल्स और पावर सेक्टर
* मुख्यालय: लुधियाना, पंजाब
ट्राइडेंट ग्रुप के उत्पाद भारत सहित कई देशों में निर्यात किए जाते हैं. गुप्ता लंबे समय तक पंजाब के सबसे अमीर उद्योगपतियों में गिने जाते रहे हैं और उद्योग जगत का बड़ा नाम हैं.
विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर उठी एकजुटता की आवाज, हर बच्चे को बराबरी का हक
राज्यसभा चुनाव की तारीख
पंजाब की इस राज्यसभा सीट के लिए मतदान और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. चूंकि पंजाब विधानसभा में AAP का स्पष्ट बहुमत है, इसलिए राजिंदर गुप्ता का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.
AAP की रणनीति
इस फैसले से साफ है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने राजनीतिक दायरे को उद्योग जगत तक ले जाकर व्यापक आधार बनाने की दिशा में काम कर रही है.