जबलपुर,देशबन्धु. प्रयागराज में महामंडलेश्वर बनने के बाद जबलपुर संस्कारधानी श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ में प्रथम आगमन महामंडलेश्वर राधे चेतन जी का हुआ ब्रह्मचारी सुवुधानंद जी के सानिध्य में नारियल श्रीफल सोल से स्वागत किया गया प्रथम स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस अवसर पर ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी आचार्य राजेंद्र शास्त्री जी सुरेश अवस्थी प्रकाश शास्त्री कमलेश शास्त्री मनोज सेन आदि उपस्थित थे