सतना, देशबन्धु। रामपुर बाघेलान तहसील क्षेत्र के रामनगर में संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री पर रामपुर बाघेलान एसडीएम आरएन खरे ने छापा मारकर 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त की है।
भाजपा ने एआईएडीएमके को पांच धड़ों में बांटा: सेल्वा पेरुंथगई
सोमवार को हुई इस छापेमार कार्रवाई में तहसीलदार सुजीत नागेश, पटवारी ओमनारायण गौतम, भक्ति नंदा, शिवचरण सिंह परिहार, प्रवेश शुक्ला मुख्यरूप से रहे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर गांव के पहले दलप्रताप सिंह के मुर्गी फार्म हाउस में नकली सीमेंट बनाए जाने की जानकारी एसडीएम के व्हाट्स एप नम्बर पर मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार सहित चार हल्कों के पटवारियों को साथ में लेकर मुर्गी फार्म हाउस में संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री पर छापामार। जिसमें फार्महाउस के अंदर काफी मात्रा में राखड़ सहित अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियां भी बरामद हुई। छापेमार कार्रवाई के दौरान पता चला कि रामनगर निवासी दलप्रताप सिंह का यह मुर्गी फार्म हाउस है। इसे उन्होने रीवा सिरमौर निवासी दिनेश मिश्रा किराये लेकर नकली सीमेंट फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं।
सीमेंट लाकर मिलाते हैं राखड
बताया गया है कि मुर्गी फार्म हाउस में नकली सीमेंट फैक्ट्री संचालित करने वाले रीवा सिरमौर निवासी दिनेश मिश्रा काफी मात्रा में सीमेंट लाते हैं। यहां सीमेंट को डंप करने के बाद फिर उस सीमेंट में काफी मात्रा में राखड़ ऊपर से मिलाकर के इसे तैयार किया जाता है। इसके बाद इस नकली सीमेंट की सप्लाई बाजार में की जाती है।
मद्दुर में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : कुमारस्वामी
सक्रिय है गिरोह
सीमेंट की बोरी में राखड़ मिलाकर नकली सीमेंट तैयार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरह के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। सीमेंट की नगरी कहे जाने वाले सतना जिला और मैहर जिले में कई गिरोह सक्रिय है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस तरह की कार्रवाई ही देर सबेर होती हैं। अगर जिला प्रशासन और थोड़ा सक्रिय हो तो इस तरह के और मामले सामने आएंगे।
इनका कहना है
मेरे व्हाट्स ऐप नम्बर पर जानकारी मिली थी। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। छापेमार कार्रवाई में 500 बोरी नकली सीमेंट जब्त की गई है।
आरएन खरे, एसडीएम रामपुर बाघेलान