बिरसिंहपुर पाली. जिले के पाली नगर की खाद-बीज दुकानों में आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंबिकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापामारी की। टीम में अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) राशिद खान भी शामिल थे।
जांच के दौरान बीज भंडार, जो महामाया बीज भण्डार संचालन करते हैं में दस्तावेजों का व्यवस्थित संधारण नहीं पाया गया। स्टॉक रजिस्टर में दर्ज की गई मात्रा और वास्तविक भंडार में पाई गई सामग्री में अंतर देखने को मिला। टीम ने अव्यवस्थित रखा सामान और खाद के स्टॉक को नोट किया।
वहीं, बिरासनी खाद-बीज भंडार में खाद-बीज की बिक्री किराना स्टोर के माध्यम से की जा रही थी, जो नियमों के अनुसार अवैध है। मौके पर पंचनामा बनाकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसडीओ (कृषि) राशिद खान ने बताया कि इन अनियमितताओं पर संबंधित फर्मों को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया गया है। फर्मों को अपने पक्ष में जवाब देने का मौका दिया गया है। यदि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो लाइसेंस रद्द करने और कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी निगरानी में कड़ा कदम, नियम उल्लंघन पर सख्त संदेश।