प्रेस विज्ञप्ति
भोपाल,देशबन्धु.21 मार्च 2025 – भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने की।। बैठक में भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों की यात्री सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता और सेवाओं में सुधार को लेकर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में विदिशा जिले से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे गए, जिन पर अधिकारियों ने गंभीरता से विचार किया और समाधान हेतु सकारात्मक रुख अपनाया। विशेष रूप से विदिशा रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता को बैठक में प्रमुखता से उठाया गया, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
बैठक में विदिशा से सदस्य कमलेश सेन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, ट्रेनों की समयपालनता, सुरक्षा, स्वच्छता और ट्रेनों के ठहराव से जुड़े अपने सुझाव प्रस्तुत किए। विदिशा रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिस पर रेल प्रशासन ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
रेल प्रशासन ने बैठक में उठाए गए सुझावों पर अमल करने की बात कही और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।
बैठक में उठाए गए प्रमुख बिंदु:
1. वाटर हार्वेस्टिंग: मंडल के स्टेशनों पर तीव्र गति से चल रहे जीर्णोद्धार में वर्षा जल संचयन हेतु वाटर हार्वेस्टिंग की उपेक्षा की गई है, जो कि वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। अतः इसे निर्माण में शामिल किया जाना चाहिए।
2. इंटरसिटी ट्रेन: कोटा से भोपाल के मध्य इंटरसिटी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया।
3. जन शताब्दी ट्रेन: ग्वालियर से भोपाल (वाया झॉंसी) एक जन शताब्दी चलाने का सुझाव दिया गया।
4. भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस: शालीमार से गुजरात के भुज के बीच चलने वाली भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फेरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।
5. भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस: ट्रेन क्रमांक 12183 एवं 12184 भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस को साप्ताहिक के स्थान पर डेली चलाने का सुझाव।
6. कर्नाटक एक्सप्रेस स्टॉपेज: ट्रेन क्रमांक 12627 एवं 12628 कर्नाटक एक्सप्रेस का ठहराव विदिशा में किए जाने का सुझाव।
7. अयोध्या ट्रेन सेवा: विदिशा से अयोध्या के लिए कोई ट्रेन न होने पर ट्रेन क्रमांक 15023 एवं 15024 साप्ताहिक गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव विदिशा में किए जाने का प्रस्ताव।
8. वॉटर वेंडिंग मशीनें: मंडल के स्टेशनों पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनों की खराबी को लेकर पुनः इन्हें चालू करने या साधारण नल की व्यवस्था करने का सुझाव।
9. बुकिंग विंडो: प्लेटफार्म क्रमांक 04 पर स्थित बंद बुकिंग विंडो को फिर से चालू करने की मांग, ताकि यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में सहूलियत हो सके।
10. गाड़ी संख्या 22161/22162 राज्यरानी एक्सप्रेस, जो वर्तमान में 13 कोच के साथ संचालित हो रही है, जबकि पूर्व में यह 9 चेयरकार के साथ चल रही थी, में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। यह ट्रेन चार जिलों को जोड़ती हुई प्रातःकालीन समय में चलती है और डेली अपडाउनर्स, विद्यार्थियों, खुदरा व्यापारी तथा उपचार हेतु आने वाले मरीजों के लिए जीवन रेखा के रूप में कार्य करती है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, यह सुझाव दिया गया है कि राज्यरानी एक्सप्रेस में 4 जनरल कोच और 4 चेयरकार कोच जोड़े जाएं, ताकि सभी यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके और इस ट्रेन की यात्रा अधिक आरामदायक बन सके। यह कदम यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक होगा, साथ ही इससे ट्रेन की क्षमता में भी वृद्धि होगी।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेंद्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया सहित सभी वरिष्ठ शाखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।