अनूपपुर, देशबन्धु. जिला मुख्यालय अंतर्गत सामतपुर तालाब के पास इंटरनेट केबल को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे में चढ़े एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम संतोष सेन निवासी अमलाई,थाना दफ़ाई जिला अनूपपुर है,जो कि इंटरनेट सेवा प्रदाता रेलटेल कंपनी का कर्मचारी था.
तथा इंटरनेट केबल मेंटिनेंस कार्य के लिए बिजली विभाग के खंभे पर चढ़कर उसको ठीक करने का काम कर रहा था,जिस दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी के स्थानीय संचालक सूर्यप्रताप से फोन के माध्यम से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मृत युवक उन्हीं के कंपनी का कर्मचारी था.
तथा जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर का इंटरनेट कनेक्शन खराब होने के कारण उसको सुधारने बिजली विभाग के खंबे में चढ़ा था,जिस दौरान यह घटना घटित दुर्घटना हुई है। सूर्यप्रताप के अनुसार railtel कंपनी मृत युवक के परिवार को हर्जाने का भुगतान करेगी। लेकिन बात यहां पर सिर्फ हर्जाने की नहीं है,बल्कि एक इंसान के जीवन की है।क्या कंपनी द्वारा दिए गए हर्जाने से मृत युवक की कमी उसके परिवार में पूरी हो जाएगी।सवाल यह उठता है कि यदि मृत युवक बिजली के खंभों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़कर काम कर रहा था.
तो क्या रेलटेल कंपनी और स्थानीय संचालक द्वारा जरूरी सुरक्षा उपकरण अपने कर्मचारी को उपलब्ध नहीं की कराई गई।क्या बिजली विभाग के खंभों पर चढ़ने के पहले संबंधित विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है,आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है बिजली विभाग या रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी का स्थानीय ठेकेदार…?यह जांच का विषय है, अब देखना है कि आखिर कोतवाली पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है…?