जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे बोर्ड दिल्ली द्वारा ट्रेनों में टिकट आरक्षित करने वाले यात्रियों के लिए तरह तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयासरत है. इसी के चलते यदि यात्री ने ट्रेन का टिकट आरक्षित कराया है तो बोडिंग स्टेशन पर ही आवंटित सीट पर पहुंचना अनिवार्य है.
यदि यात्री अपनी आवंटित सीट पर नहीं मिलता तो ट्रेन टिकट निरीक्षक 15 मिनट तक प्रतीक्षा करेगा और यदि यात्री नहीं मिला तो वह टिकट रद्द कर देगा.इसके साथ ही यह सीट वह आरएसी या प्रतीक्षा टिकट धारी यात्री को आवंटित कर देगा ट्रेनों में अब ट्रेन टिकट निरीक्षकों के कार्य संपादन को पूरी तरह से पेपरलेस किया जा रहा है.
एचएएचटी हैंडहेल्ड टर्मिनल डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है. नई नई आधुनिकता के कारण डिवाइस को अपडेट किया जा रहा है.
इस नई तकनीक का उपयोग किये जाने के कारण इसका अधिकतम फायदा आरएसी एवं प्रतीक्षाबारी यात्रियों को मिलने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में बोडिंग स्टेशन के बाद ट्रेन में ट्रेन टिकट निरीक्षक सीट पर पहुंचकर यह जांच करता था कि यात्री उसमें बैठा है या नहीं यदि यात्री सीट पर उपस्थित मिलता था तो वह उसे प्रेजेंट दर्शाता था, और यदि आवंटित सोट में यात्री नहीं मिलता था तो ट्रेन टिकट निरीक्षक दो स्टेशनों तक आवंटित सीट वाले यात्री का इंतजार करता था और न मिलने में वह सीट वह आरएसी या प्रतीक्षा सूची में यात्रा करने वाले यात्री को आवंटित कर देता था. अब नई व्यवस्था के अनुसार यदि यात्री बोर्डिंग स्टेशन पर सीट पर नहीं पहुंचता तो ट्रेन टिकट निरीक्षक 15 मिनट तक यात्री की प्रतीक्षा करेगा और उसके बाद एचएचटी अनुपस्थित दर्शा देगा टीटीई के ऐसा करते हो वह
”
आरक्षित सीट अपने आप ही प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन के आरएसी या वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहे यात्री को आवंटित कर देगा सीट के आवंटन के बाद यह सूचना आरएसी वेटिंग टिकट धारी यात्री को रेलवे प्रबंधन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा. इस नई व्यवस्था का अधिकतम लाभ आरएसी और प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को मिलेगा. यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक हैं कि रेलवे द्वारा आरक्षण टिकट धारी यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.
यदि किसी यात्री को पुणे मुंबई चैन्नई को यात्रा करनी है और जबलपुर से कोटा पूरा हो चुका है तो यात्री सतना या कटनी शहर से उल्लेखित स्टेशनों का टिकट आरक्षित करवा ले और बोर्डिंग जबलपुर लिखे तो उसे आसानी से आरक्षित टिकट में सुविधा जनक यात्रा करने का लाभ प्राप्त होगा.