जबलपुर, देशबन्धु. रेलवे द्वारा यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराए जाने का प्रयास हमेशा से किया जाता है. परंतु विद्युतीकरण कार्य घना कोहरा और अन्य कारणों से ट्रेनों को रद्द भी किया जाता है. पश्चिम मध्य रेलवे से सटे हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की सबसे प्रसिद्धि प्राप्त ट्रेन दुर्ग छपरा ट्रेन का संचालन 38 दिनों तक रद्द किया जा रहा है.
इसके कारण दुर्ग रायपुर बिलासपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी व अन्य शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा.
पमरे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक जीएम सिंग प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह मंडल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.मधुर वर्मा शशांक गुप्ता, गुन्नार सिंह, ग्रेसियश नाजरात आदि अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है और शीर्ष अधिकारियों द्वारा जबलपुर की बिलासपुर द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कम से कम दिनों में ट्रेने रद्द रहें.
प्रयागराज, बनारस एवं छपरा की ओर आने और जाने वाले यात्रियों को इस माह में मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. 13 जनवरी से इस माह की 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वैसे तो रेलवे महाकुंभ के कारण प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों को संचालित करेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा मौसम का अनुभाव लगाते हुए दुर्ग से छपरा संचालित होने वाली ट्रेन का 38 दिनों तक रद्द रहेगा.
छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी- उल्लेखनीय है कि टे्रन नम्बर 15159 छपरा दुर्ग एक्सप्रेस को दिसम्बर माह में भी दिनांक 2,4,7,9,11,14,18,21,23,25 एवं 28 एवं 30 दिसम्बर 2024 को जनवरी माह में 1,4,6,8, 11, 13,15,18,20,22,25,27 एवं 29 जनवरी को रद्द किया गया था.
फरवरी माह में इन तारीख में रद्द होगी- 1,3,5,8,10,12,15,17,19,22,24,26 फरवरी में ट्रेनें पटरी पर नहीं दौड़ेगी. यहां इस बात का उल्लेख करना आवश्यक है कि यह ट्रेनों के संचालन रद्द होने से यात्रियों को दूसरा विकल्प खोजना पड़ेगा याने निजी वाहनों का उपयोग करके अपनी यात्रा करना होगी. इसके लिए यात्रियों की जेबें ढीली होंगी और अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ेगा.