सतना, देशबन्धु। रेलवे स्टेशन सतना में टिकट चेकिंग स्टॉफ पूरी शिद्दत से स्टेशन के कानकोर्स एरिया में टिकट जांचते नजर आया। पूछने पर पता चला कि बिना टिकट वालों को स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसा इसलिए हो रहा कि दिल्ली, प्रयाग जैसे हादसे सतना में न हों।
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि महाकुम्भ के अंतिम पड़ाव में रेल प्रशासन को टिकट जांचने की सुध आई है। इसके पहले महाकुम्भ जाने आने वाली भीड़ को मवेशियों की तरह ट्रेन में ठूंसा जा रहा था, तब किसी को इस बात की फिक्र नहीं थी कि यात्रियों के पास टिकट है या नहीं। बिना टिकट यात्री भी एसी के फर्स्ट और सेकेण्ड क्लास कोच में धड़ल्ले से आए और गए। अब हादसों में जब केंद्र से फटकार मिली तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक तरीका टिकट जांच का निकाला गया है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के कई वीडियो वायरल होने लगे हैं, जिसमें महाकुम्भ जाने और आने वाले यात्री बिना टिकट रेल यात्रा करते मिले।
हालांकि रेल कि यात्रा वैध टिकट लेकर ही करना जरुरी है, ताकि सभी यात्री अपनी यात्रा सकुशल कर सकें। महाकुम्भ की बेटिकट भीड़ ने उन यात्रियों को भी परेशान किया जिन्होंने कई महीने पहले आरक्षण करने के बाद यात्रा शुरू की थी। उनके लिए भी यात्रा दुःखद और मुसीबत भरी रही। मौजूदा समय में भी अनाधिकृत यात्री रेल में सफर कार रहे हैं, इससे उन यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है जो लम्बी दूरी की यात्रा अपने वैध टिकट पर और पात्र कोच में कर रहे हैं।