जबलपुर,देशबन्धु. प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीन खोराना एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में जबलपुर रेल मंडल के गोसलपुर स्टेशन में कि. मी. 1017/20-32 के बीच गाड़ी क्रमांक 00189 डाउन हॉलीडे स्पेशल के लोको पायलट ने सूचना दी कि उनकी गाड़ी के तीन कोच तीव्र झटके के साथ अचानक पटरी से उतर गए हैं, प्रेशर जीरो हो गया है।
कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं घटनास्थल पर हाहाकार मची है तुरंत मेडिकल सहायता की आवश्यकता है यह सूचना मिलते ही जबलपुर के रेलवे कंट्रोल ऑफिस में खतरे के सायरन बजे जिससे तुरंत दुर्घटना रिलीफ मेडिकल वेन, रिलीफ ट्रेन भेजी गई यात्री गाड़ी दुर्घटना होने के कारण दिनांक 27 मार्च रात में 18:47 बजे रेलवे में दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे में जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबन्धन एजेसियों की प्रति जागरुकता व सजगता को परखने हेतु राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) बटालियन एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा “संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया।

इसके अंतर्गत काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया एवं घटना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों का कौशल दक्षता जांचने हेतु NDRF बटालियन की टीम के साथ रेलवे से होने वाली आपदाओं से किस तरह निपटा आए इसका संयुक्त अभ्यास किया गया।
इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत काल्पनिक गाड़ी से 00189 डाउन के 03 कोच अवपथित होकर एक दूसरे के ऊपर चढ़ना दर्शाया गया व 18 यात्रियों के घायल एवं 01 की मृत्यु की सम्भावना व्यक्त की गई। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर सभी विभागों के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे। साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों द्वारा बोगियों में फँसे यात्रियों एवं शवों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास किया गया ऑपरेशन के पश्चात घटना को समय 20:40 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया।
राज्य सरकार से एसडीम, तहसीलदार ,सीएसपी थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं आवश्यक सुरक्षा कानून व्यवस्था प्रदान कर राहत कार्य में सहयोग किया। घटनास्थल का सीधा प्रसारण कंट्रोल ऑफिस में किया गया, पल-पल की जानकारी कंट्रोल ऑफिस के माध्यम से उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही आपातकालीन आपदा प्रबन्धन से जुड़ी एजेन्सी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा फायर ब्रिगेड सेवा चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में सम्मिलित हुए। मॉक ड्रिल के इस अभ्यास में एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व जबलपुर कंपनी के डिप्टी कमांडेट श्री रवि सिंह द्वारा किया गया।
मॉक ड्रिल अभ्यास में रेलवे के संरक्षा विभाग, यान्त्रिक विभाग, कर्षण विभाग विभाग, अभियांत्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एव नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया एवं इस आयोजन पर मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तालरेजा अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार टेलर एवं कंट्रोल ऑफिस में एडीआरएम आनंद कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अमित कुमार साहनी के साथ ही अन्य शाखा अधिकारी सहित अनेक अधिकारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रेलवे कंट्रोल कक्ष जबलपुर में उपस्थित थे।
इस आयोजन का उद्देश्य रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा के समय आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीमों की सजगता, सतर्कता एवं समय पालन को परखना एवं पाये गए दोषों एवं कर्मियों को सुधारना है।