उमरिया,देशबन्धु.उमरिया जिले के बांधव धरा के छोटे से गांव गजंरहा के राजन सिंह पिता श्री जीवन सिंह को पी एच डी की उपाधि अर्जित करने में अहम सफलता प्राप्त की है ।आप ने पी एच डी के लिए शहडोल -उमरिया जिले के ऐतिहासिक स्थलों का पर्यटन के क्षेत्र में अध्ययन कर उसमें शोध पूर्ण किया है । शोधार्थी राजन ने अपने शोध कार्य के लिए महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर के प्राचार्य अवकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के इतिहास विभाग द्वारा डां आफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गयी है । गौरव की बात यह है कि राष्ट्रीय उद्यान के घनघोर जंगल के बीच गजंरहा गांव में आदिवासी समुदाय में जन्मे,पले पोषे नव युवक को मिली इस असहज उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है । उनके इस उपलब्धि पर भी
उनके इष्ट मित्रों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं । विदित होवे कि आप वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाऐं दे रहे हैं ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT