सीकर, श्रीमाधोपुर. राजस्थान में रेल हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर (Sikar Rail Accident) इलाके में बुधवार 8 अक्टूबर को एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident in Rajasthan) हुआ. फुलेरा से रेवाड़ी (Phulera to Rewari) जा रही एक मालगाड़ी के 2 दर्जन से अधिक डिब्बे (Freight Train Derailed) पटरी से उतर गए. हादसा तब हुआ जब रेल लाइन पर अचानक एक सांड (Bull on Railway Track) आ गया.
ट्रैक पर सांड के आने से ट्रेन चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. हादसे के बाद रेलवे ट्रैक (Railway Track Blocked) पूरी तरह बाधित हो गया और कई किलोमीटर तक रेल यातायात प्रभावित रहा.
घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारी, जीआरपी (GRP) और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को हटाने का कार्य (Rescue Operation on Railway Track) शुरू कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, इस मालगाड़ी में कुल 58 डिब्बे (Railway Wagons) थे, जिनमें से 42 चावल से भरे हुए थे जबकि बाकी खाली (Empty Wagons) थे. डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त (Rail Track Damaged) हो गया है. कई ट्रेनों को डायवर्ट या रद्द (Train Cancelled in Rajasthan) किया गया है.
लगातार दूसरे दिन रेल हादसा
इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी बीकानेर जिले (Bikaner Rail Accident) में गजनेर और कोलायत स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह हादसा पटरी का जोड़ खुलने और ट्रैक खिसकने से हुआ था, जिससे लगभग 100 फीट तक रेलवे लाइन टेढ़ी-मेढ़ी हो गई थी.
ट्रेन संचालन प्रभावित
इन हादसों के चलते बीकानेर-फलोदी रूट (Bikaner-Phalodi Route) पर ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनें रद्द या आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. ट्रेन संख्या 12467 जैसलमेर-जयपुर एक्सप्रेस (Jaisalmer-Jaipur Train) का रूट भी डायवर्ट किया गया है.