अनूपपुर. रामनगर थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी, अवैध कबाड़ कारोबार और नशे के धंधे को लेकर नगरवासियों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। बुधवार को नगर के व्यापारियों और आम नागरिकों ने सर्वदलीय बैनर तले ऐतिहासिक एकजुटता दिखाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
भीड़ ने भगत सिंह चौक पर एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ कबाड़-सट्टा नहीं चलेगा, दारू पैकारी नहीं चलेगी, नगर में चोरियां नहीं चलेंगी, पुलिस प्रशासन होश में आओ के जोरदार नारे लगाये गये।
नारों से गूंजते नगरवासियों का काफिला पैदल मार्च कर थाने पहुंचा, जहां उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में 7 सूत्रीय मांगें जिनमें पिछले 6 माह में हुई सभी चोरियों की लिखित जानकारी दी जाए, अवैध गांजा व थिनर कारोबारियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई हो.
नगर में कबाड़ कारोबार पूरी तरह बंद कराया जाए, सभी चोरियों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही हो, रात 10 बजे के बाद नशे में सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, नगर की सुरक्षा हेतु गश्त, सीसीटीवी निरीक्षण व अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएं।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को चेताया कि यदि 3 दिनों में ठोस कदम और लिखित जवाब नहीं मिला, तो व्यापारी वर्ग और नगरवासी पूर्ण नगर बंद करने पर बाध्य होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी।
इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस, भाजपा, इंटक सहित सभी दलों के नेता, नगर के पार्षद, व्यापारी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे। प्रमुख रूप से कांग्रेस इंटक महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे, पार्षद विकास प्रताप सिंह, गिरजा विश्वकर्मा, राजकुमार यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।