रामनगर. नगर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी प्राकृतिक बिजली की चमक से गायब हुई सरकारी विद्युत,नगर में कायम हुआ अंधकासुर का साम्राज्य, दिन भर से वातावरण में फैली उमस के चलते जंहा नगर व ग्राम के नागरिकों सहित जीव जंतुओं फसलों में काफी वेचैनी देखी जा रही थी,दोपहर शाम तक आसमान में छाए काले सफेद बादल महाशक्ति की पराशक्तियों के सजीव चित्रण की कलाकारी में मग्न थे.
वही अब सावन के महीने सा छप्पर फाड़ बरस रहे है,बीच-बीच मे तड़ित की चमक व घोर गर्जना से जीव अपने घोसलों में दुबक रहे है वही आम नागरिक भी उचित जगह तलाश ते देखे जा रहे है,नगर ग्रामो की बिजली सप्लाई ठप्प होने से नगर व ग्रामो में पंडालों पर विराजित दुर्गा पंडालों में भी प्रकाश का अभाव देखा जा रहा है.
वही घनघोर वारिश के दौर में श्री रामलीला मंचन में भी बाधा आ सकती है दुर्गा,प्रतिमाओं को बारिश से बचाने के लिए आयोजको प्रयोजको द्वारा लगातार इंतजाम किए गए है कुछ जगहों पर पंडालों को जंहा वाटर प्रूफ बनाया गया है.
वही कुछ जगहों की मूर्तियां बरसात में भीग सकती है,!हलांकि लोग इन्वर्टर या अन्य सोलर बल्बों के उजाले के बीच मोबाइल टार्च की मदद से काम कर रहे है ,वही अधिकांश स्थानो में अंधेरा कायम देखा जा सकता