रामनगर. रामनगर में केवटराज ने श्री रामसीता के धोए चरण श्री राम केवट संवाद में उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़,नव रात्रि व दशहरा के पावन पर्व में सनातन वैदिक संस्क्रति व संस्कारो की अद्भुत छबि के दर्शन होते देखे जा सकते है.
रामनगर स्थित वार्ड नम्बर सात पूर्व नगर परिषद कार्यालय परिसर पर आयोजित श्री राम लीला मंचन में नगर व ग्रामो से आये हुए धर्मानुरागी सज्जनों की गरिमा मई उपस्थिति देखी जा रही है.
रामनगर धूमधाम से मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा अभियान
विगत रात्रि में श्री राम वनवास प्रसंग के अंतर्गत केवट राज व श्री राम के गूढ़ प्रसंग ने श्रोताओं,दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया,एक तरफ जंहा रामनगर में पंडालों पर स्थित पराशक्ति जगदम्बा भवानी की आकर्षक मूर्तियो को देखने दूर दूर से महिलाएं,बच्चे,आ रहे है वही बुजुर्गों व बूढों में भी नवरात्रि का जादू सर चढ़कर बोल रहा है.