रामनगर. नव रात्रि व दशहरे के पावन त्यौहार के उपलक्ष्य में नगर,व ग्रामीण क्षेत्रो में आम जन मानस के बीच शांति व सुरक्षा की कायमी हेतु,थाना कार्यालय रामनगर में स्थानीय एसडीएम ऐ. पी. मिश्रा, तहसील दार अनामिका सिंह, नायब तहसीलदार ललित धार्वे, रोशन लाल रावत,व थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी की उपस्थिति में शांति व सुरक्षा हेतु आम बैठक का आयोजन किया गया.
नगर परिषद अध्यक्ष दीपा दीपू मिश्रा की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गा पंडालों को निर्धारित समय सीमा अनुसार,ध्वनि विस्तार पर नियंत्रण रखते हुए,आम जनता ,बच्चो,महिलाओं की सुरक्षा पंडाल के अंदर व बाहर सुनिश्चित रखनी होगी.
अग्निरोधन इंतजामो को भी ध्यान रखकर,दुर्गा पंडाल संचालको,कार्यकर्ताओ, समितियों,को सत्यापन उपरांत थाना कार्यालय द्वारा परिचय पत्र भी उपलब्ध करवाए जाएंगे,वही भारी भार वाहनों से आसपास यातायात बाधित न हो इस पर रुट डायवर्ट करने का विकल्प भी सुझाया गया है.
पुलिस बल,समय पर पेट्रोलिंग कार्य करते,हुए,किसी भी अप्रिय स्थिति को काबू करेगा,वही नगरीय निकाय द्वारा कचरा कलेक्शन,साफ सफाई,पेय जल की आवश्यक जरूरतें बहाल रहेगी,बिजली विभाग द्वारा रात में बिजली के की उपलब्धता विशेष तौर से रखी जायेगी व ,मरम्मत संधारण दिन में किया जाएगा,प्रतिमा विसर्जन निर्धारित जगहों पर समय सीमा में सुनिश्चित किया जाएगा,रैली,चल,विषर्जन कार्यक्रमो में बच्चो,महिलाओं,बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना होगा,नगर बासियो को असुविधा न हो,नशीली वस्तुओं का उपयोग, करने वालो व विक्री करने वालो की सतत निगरानी की जाएगी.
आवश्यक व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीव्ही कैमरे,ड्रोन कैमरों से निगरानी करने की जरूरत के सम्बन्ध में चर्चा हुई,उक्त अवसर पर नगर के सम्मानित वार्ड पार्षद,जन प्रतिनिधि,आम जनता,समाजसेवी,दुर्गा समितियों के संचालक ,कार्यकर्ताओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगो ने सहभागिता देखी गई/