रामनगर. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण में अक्षय धेय्यनिष्ठा के साथ माँ भारती की सेवा में सतत लीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गौरवशाली 100 वर्षों की यात्रा पूर्ण हुई है.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा परम पूज्य भगवा ध्वज, संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की प्रतिमा पर पुष्प,अक्षत एवं माल्यार्पण अर्पित कर किया गया. तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों की उपस्थिति में ध्वज वंदन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के क्रम में एकल गीत, अमृत वचन और पारंपरिक शस्त्र पूजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अपने दंड एवं शस्त्रों पर तिलक और पुष्प अर्पित किए.
शत्ताब्दी वर्ष के इस पावन अवसर पर आयोजित विजयादशमी उत्सव का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर खलवारा बाजार कैमोर नगरमें संपन्न हुआ जहाँ स्वयंसेवकों में अत्यंत हर्ष और उल्लास दिखा बाल स्वयंसेवकों सहित नगर के कई समाजसेवियों शस्त्र पूजन किया एवं राष्ट्ररक्षा एवं पंच-परिवर्तन का बौद्धिक प्राप्त हुआ.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) 7 अक्टूबर को कैमोर नगर विजयदशमी उत्सव बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया.