रामनगर. सेवा पखवाड़े पर नगर में निकाली गई रैली नशा मुक्ति,स्वच्छता,व वृक्षारोपण का दिया गया सन्देश* विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं सहित,शिक्षक,गणों की रही सराहनीय उपस्थिति,स्वच्छता,व प्रकृति संरक्षण के साथ नशा मुक्त नगर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल.
नगर परिषद के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी,व उपयंत्री अमले सहित मौजूद,नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने दिखाई मौजूदगी,सतना कैम्प,थाना,चौक, अस्पताल रोड,तहसील रोड, के मार्गो में दिखा सेवा पखवाड़े का जोश.