नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से अपनी फॉर्म में नहीं रह सके, 6 ही रन बनाकर आउट हो गए, करीब 12 साल बाद कोहली कोई रणजी मैच खेलने के लिए उतरे थे. रणजी ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे. कोहली, जो हमेशा से शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलते हुए देखने के लिए दिल्ली का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया. लेकिन उस वक्त जबरदस्त निराशा हाथ लगी, जब कोहली केवल एक चौका लगाकर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. उनके बल्ले से रन नहीं निकले और पूरे स्टेडियम में एक तरह से सन्नाटा सा छा गया.
हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया. लंबे अर्से के बाद कोहली इस तरह से आउट हुए हैं. बॉल बाहर पड़कर अंदर की ओर आई और कोहली बॉल की लाइन को नहीं पकड़ पाए. बॉल इतनी तगड़ी थी कि कोहली का आफ स्टंप चार पांच बार उलट पलटकर जमीन पर गिरा. जैसे ही ये हुआ, पूरे स्टेडियम में एक अजीब तरह की खामोशी छा गई और कोहली को पवेलियन की ओर रुख करना पड़ा.