नरसिंहपुर. जिले के डोभी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विधवा महिला के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. महिला से करीब 2.50 लाख रुपए वसूलने के बाद भी आरोपी ने उसे धमकाना बंद नहीं किया, जिसके बाद पीड़िता परेशान होकर एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला:
पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि पति की मौत के बाद वह अपनी वृद्ध दादी और दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात आशीष कुशवाहा नामक युवक से हुई. बातचीत का सिलसिला बढ़ा और आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए.
वीडियो बनाकर शुरू किया ब्लैकमेल:
आरोपी ने संबंध बनाते समय महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे ऐंठने लगा. सामाजिक बदनामी के डर से महिला ने आरोपी को अब तक ₹2,50,000 दे दिए.
कट्टा लेकर पहुंचा घर, दी जान से मारने की धमकी:
आरोपी की लालच यहीं नहीं रुकी. जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया तो आशीष अपने तीन साथियों के साथ कट्टा लेकर महिला के घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी दी. डर के साये में जी रही महिला जब थाने जा रही थी तो आरोपी उसका पीछा करने लगे. किसी तरह छिपकर वह एसपी ऑफिस पहुंची और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस कार्रवाई शुरू:
पीड़िता ने आशीष कुशवाहा के साथ ही उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.