हरदा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (1925-2025) की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर इस बार हरदा जिले में विजयादशमी उत्सव विशेष रूप से मनाया जा रहा है। जिला संघचालक विजय मीणा ने बताया कि पूरे हरदा जिले में, जिसमें 6 खंड, 1 नगर एवं 4 अन्य नगर शामिल हैं, 65 मंडल व 22 बस्तियों में कुल 88 स्थानों पर पथ संचलन निकाला जाएगा। इसमें 522 ग्राम एवं 436 मोहल्लों के लगभग 20,000 गणवेशधारी स्वयंसेवक सहभागी होंगे।
यह पथ संचलन 2 अक्टूबर विजयादशमी से 12 अक्टूबर तक निकाला जाएगा। कार्यक्रम में घोष प्रदर्शन, सामूहिक गीत, पारंपरिक शस्त्र पूजन, अनुभवी वक्ताओं के वक्तव्य सहित विविध आयोजन होंगे। इस अवसर पर समाज जीवन के विविध क्षेत्र—शिक्षण, समाजसेवा, उद्योग, विज्ञान आदि विभिन्न क्षेत्रों के बंधु-भगिनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
संघ के शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वयंसेवक समाज में पाँच महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता ला रहे हैं—पर्यावरण संरक्षण (प्लास्टिक हटाओ, वृक्ष लगाओ, जल बचाओ),कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता
,नागरिक कर्तव्यों का बोध एवं स्व का बोध जैसे विषयों पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके लिए संघ के स्वयंसेवक विभिन्न बैठकों, घर-घर संपर्क, दीवार लेखन, भारत माता की आरती, वाहन रैली तथा घर-घर पीले चावल का निमंत्रण आदि के माध्यम से हिंदू समाज को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
इस बार पूरे भारतवर्ष में, कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक इसी प्रकार के आयोजन होंगे और वर्षभर हिंदू समाज को जोड़ने एवं जागृत करके का व्यापक अभियान चलेगा। “संघ स्थापना के 100 वर्ष होने के कारण इस बार का उत्सव विशेष महत्व रखता है। उन्होंने प्रत्येक हिंदू परिवार से पथ संचलन में सहभागिता का आग्रह किया।