नई दिल्ली. जब एक परिवार ने अपने पुरानी चीज़ों को साफ करने का फैसला किया, तो उन्हें अपने पूर्वजों के द्वारा खरीदे गए एक शेयर का पुराना कागज मिला. यह शेयर 37 साल पहले 300 रुपये में खरीदा गया था, जिसकी आज बाजार में कीमत 12 लाख रुपये से भी अधिक है.
चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिलन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घर की सफाई करते समय उन्हें कुछ पुराने पेपर मिले, जिसे उनके बाप-दादा ने खरीदा था. वैसे तो इन पेपर पर लिखी कीमत सिर्फ 300 रुपये थी, लेकिन आज इनकी वैल्यू 12 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई है. उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो नेटिजंस ने उन्हें ताबड़तोड़ सलाह देनी शुरू कर दी.
कार के शौकीन रतन जब घर की सफाई कर रहे थे तो उनके हाथ 1987 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर लग गए. वैसे तो यह पेपर के रूप में थे, लेकिन इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इस शेयर के असली खरीदार तो अब नहीं हैं, लेकिन उनके वारिस को इसका पूरा पैसा मिलेगा.
रतन के पुरखों ने इस शेयर को 10 रुपये के भाव से खरीदा था. इस तरह कुल 30 शेयरों को करीब 300 रुपये में खरीदा गया था. रतन को शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा उन्होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्वीर डालकर पूछा कि क्या किया जाए.