जबलपुर. पुलिस ने व्हीकल स्टेट सेक्टर 1 के टूटे हुए खंडहर क्वाटर ने दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 75 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
रांझी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि व्हीकल स्टेट सेक्टर 1 के टूटे हुये खण्डहर क्वाटर में प्लास्टिक के कुप्पों में भारी मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे हैं।
सूचना पर दबिश दी तो 2 युवक 5 प्लास्टिक के कुप्पा रखे मिले। पुलिस को देखकर उन्होने भागने का प्रयास किये, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम साजन सोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी एवं रोहित कोल उम्र 25 वर्ष निवासी गांधी चौक रांझी बताया। दोनों युवक के पास से पांच कुप्पों में कुल 75 लीटर कच्ची शराब मिली पुलिस ने कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।