सतना, देशबन्धु. जिले की बिरसिंहपुर तहसील में बुधवार को ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने चार हजार की रिश्वत लेते हुए बिरसिंहपुर तहसीलदार के रीडर राकेश त्रिपाठी को रंगे हांथ पकड़ा है। रीडर द्वारा जमीन के परिवारी बंटवारे आदेश के नाम पर किसान से रिश्वत की मांग की जा रही थी।
सितम्बर में दिया था आवेदन
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बिरसिंहपुर उजेनी निवासी निलेश कुमार लोधी जो कृषक है, उन्होने 3 सितम्बर 2024 को तहसील में पारिवारिक बंटवारे के लिए आवेदन किया था, परन्तु रीडर, राकेश त्रिपाठी ने पांच हजार रु. की रिश्वत तहसीलदार बिरसिंहपुर से आदेश कराने के एवज में मांग रहा था। 5फरवरी बुधवार को 4,000रुपये की राशि की रिश्वत लेने के लिये जैसे ही रीडर राकेश त्रिपाठी ने फरयादी को तहसील कार्यालय बिरसिंहपुर बुलाया वैसे ही ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने आरोपी रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
ये रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, पुष्पेन्द्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा रहे हैं।