प्रत
राहुल थादव
प्रदेश सचिव
नर्मदा नगर, गोहलपुर, जबलपुर (म.प्र.)
दिनाँक 21/03/2025
संचालक महोदय/प्राचार्य महोदय
संभागीय आईटीआई जबलपुर मध्य प्रदेश
विषय-10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन
1. हमारे मुख्य मांग है की दोनों छात्रावासों में कुलर और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
. सभी ट्रेडों में गर्मी को देखते हुए कुलर और ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए 2
3. चार बच्चों के साथ हुई घटना को देखते हुए कैंपस अधिकारी को हटाया जाए और उनकी जगह किसी योग्य व्यक्ति को नियुक्त किया जाए
4. बालक छात्रावास की टूटी हुई चिड़कियों में कांच या फाइबर ग्लास लगवाए जाएं
5. बालक और बालिका छात्रावास में जो पीने का पानी है इस गुणवत्ता बहुत ही घटिया कालिटी की है आपसे निवेदन है की आरो गा नर्मदा जल की व्यवस्था की जाए

6. महिला आईटीआई में सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई नहीं की जाती उसको हटाकर किसी अच्छे व्यक्ति को सफाई की जिम्मेदारी दी जाए
7. च्योरी बिल्डिंग में लगे हुए कैमरे को चालू करवाया जाए जहां नहीं लगे वहां कैमरे लगवाए जाएं
8. प्रैक्टिकल हॉल और कक्षा में छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था कराई जाए
9. छात्रों और ट्रेनिंग अधिकारियों के लिए अलग-अलग वाहन पार्किंग की व्यवस्था करी जाए
10. आईटीआई में छात्र-छात्रा का ड्रेस कोड लागू किया जाए और सभी ट्रेनिंग ऑफीसरों को शक्ति से पालन करने के लिए कहा आए
11 मेंन गेट की सुरक्षा किसी पड़े-लिखी और समझदार व्यक्ति को दी जाए आए दिन देखा जाता है की गेट पर किसी भी प्रकार की रोक-टोक नहीं की जाती
महोदय आपसे निवेदन है कि हमारी मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा किया जाए पूरा न होने पर उग्र आंदोलन संस्था में तालाबंदी की जावेगी उसकी जबाबदारी आईटीलाई प्रबंधन की होगी
धन्यवाद
भवदीय
राहुल यादव प्रदेश सचिव एनएसयूआई