रीवा, देशबन्धु. चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह छात्रों को लेकर स्कूल जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई है. इस सड़क हादसे में कई छात्र घायल हुये हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है. लिहाजा जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. जबकि बाकी 14 छात्रों को स्कूल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में राजकुमार नामदेव ने बताया कि ऑटो में 15 छात्र सवार थे. सभी कक्षा 12वीं की परीक्षा देने चोरहटा से गोड़हर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान चोरहटा थाना के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया.
जिसमें से एक छात्र शुभांशु साकेत को ज्यादा चोटें आई हैं. जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. जबकि 14 छात्र मामूली रूप से घायल हुये थे, जिन्हें परीक्षा देने के लिए स्कूल भेज दिया गया है.