रीवा देशबन्धु. बसपा जिलाध्यक्ष और शहडोल-मैहर बसपा नेता प्रभारी ने इंसास राइफल के साथ फोटो पोस्ट किया तो राजनीति गरमा गई. अमित कर्नल ने सोशल मीडिया पर बाघ का करेजा गाने के साथ एक फोटो अपलोड की है, जिसमें वे एक कार में चढ़कर हैवी वेपन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. पूरे मामले में अब भाजपा की तरफ से सवाल उठाए गए हैं. भाजपा ने पूछा है कि जो हैवी वेपन केवल आर्मी, पुलिस या स्पेशल फोर्स के पास ही होते हैं. वो बसपा नेता के पास कहां से आया.
आपको बता दें कि पूरे मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि एक व्यक्ति के द्वारा हैवी वेपन कार में चढ़कर लहराया जा रहा है. इससे समाज में भय का वातावरण निर्मित होता है. इस तरह का हथियार आम उपयोग के लिए पूरी तरह से वर्जित है.
जो आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे मामले में पुलिस प्रशासन का ध्यान चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए. बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अमित कर्नल द्वारा की गई सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बसपा प्रभारी अमित कर्नल अपने निजी वाहन में सवार होकर हैवी वेपन के साथ अपने बाहुबल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें, अमित कर्नल पिछले 2 साल से बसपा के जिलाध्यक्ष है. साथ ही शहडोल और मैहर बसपा का प्रभारी है. बसपा संगठन से पिछले 5 साल से जुड़े हैं. इस पूरे मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया बीएसपी के नेता अमित कर्नल का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने हाथ में एक हथियार लिए नजर आ रहे हैं.