रीवा देशबन्धु. प्रयागराज से सीधी की ओर जाने वाली एक बस आज शुक्रवार की अलसुबह मऊगंज-सीधी मार्ग स्थित पचपहरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की जहां मौत हो गई, वहीं 22 यात्री घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मऊगंज प्रशासन मौके पर पहुंचा तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जिसमें 15 को सीधी, 7 को मऊगंज तथा 1 गंभीर को रीवा उपचार के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि उस दौरान बस की रफ्तार काफी तेज थी. संभवत: तेज रफ्तार होने की वजह से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा होगा लिहाजा बस अनियंत्रित हो गई.
ग्रामीणों ने दी सूचना- बहेरा डाबर के समीप पचपहरा में सुबह लगभग 6 बजे जैसे ही बस पलटी और चीख पुकार मचने लगी तो आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने जहां बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की, वहीं मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन को भी दे दी.
यही वजह है कि घटना घटित होने के कुछ समय बाद ही त्वरित कदम उठाते हुए प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को तत्काल अस्पताल भेजने की व्यवस्था तेज हो गई. बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद कलेक्टर व एसपी ने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
बस में 61 लोग थे सवार- श्रद्धालुओं को लेकर मऊगंज के रास्ते सीधी से सिंगरौली की ओर जाने वाली बस में 61 लोग सवार थे. जिसमें ज्यादातर यात्री सिंगरौली अंतर्गत महुआ हरसेड़ी और गड़ई गांव के निवासी बताए गए हैं. जिस समय बस पलटी उस दौरान काफी यात्री ऊंघ रहे थे.
बस के पलटने की वजह फिलहाल ब्रेक का फेल होना तथा बस के चढ़ाई पर होने की वजह से पीछे की ओर आना बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वहीं जानकारी के मुताबिक घायलों में प्रशासन की ओर से 15 लोगों को सीधी, 7 को मऊगंज तथा 1 गंभीर को रीवा रेफर किया गया है.