रीवा, देशबन्धु. जिले के तराई अंचल स्थित अतरैला थाना क्षेत्र के लूक गांव में जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना अतरैला थाना क्षेत्र के लूक गांव की है.
बताया जा रहा है कि लूक निवासी विकास द्विवेदी 45 वर्ष अपने घर की छत पर बैठा था. तभी बीती शाम परिवार के ही अनंत द्विवेदी और मोती द्विवेदी सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गये और लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे.
मां चंपा द्विवेदी विरोध करने पहुंची तो उसकी भी पिटाई कर दिये. इस के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले. घायल मां-बेटे को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल लाया गया है. जहां बेटे को भर्ती कर लिया गया है.