रीवा देशबन्धु. रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालू सड़क हादसे का शिकार हो गए. अचानक हुए हादसे में जीप में सवार 10 श्रृद्धालू गंभीर रूप से घायल हुए है. बताया गया कि यह सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए इंदौर से प्रयागराज जा रहे थे, फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया है.
दरअसल हादसा प्रयागराज मार्ग स्थित रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे के सामने हुआ. हादसे में घायल हुई महिला ने बताया कि वह चाय पीने के लिए एक ढाबे में रुके हुए थे, सभी लोग गाड़ी के अंदर बैठे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक विपरीत दिशा से आया और जीप में जोरदार टक्कर मार दी.
अचानक हुए इस हादसे में जीप सवार तकरीबन 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सभी इंदौर के निवासी बताए गए हैं जिसमें शिंदे परिवार सहित उनके आसपड़ोस के लोग शामिल हैं . फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार अभी जारी है.