रीवा देशबन्धु. महिला थाने के बाहर एक ससुर और दामाद के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में दामाद ने ससुर के पैर पर पत्थर से वार कर दिया, जबकि ससुर ने दामाद की उंगली काट ली. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
छतरपुर निवासी प्रेमचंद्र निवास ने बताया कि उनकी पत्नी रीवा में अपनी बेटी और दामाद के घर चली गई थी. उन्होंने फोन पर पत्नी से वापस आने के लिए कहा, लेकिन पत्नी ने उन्हें रीवा बुला लिया. रीवा पहुंचने पर पत्नी का फोन बंद आने लगा.
दामाद के घर गए और पत्नी को वापस बुलाने लगे. जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजे पर पत्थर मार दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि ससुर ने उनके साथ मारपीट भी की और महिला थाने के सामने उनकी उंगली काट ली.