रीवा देशबन्धु. रीवा में दिन निकलते ही बदमाशों ने सरेराह महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज सुबह तकरीबन 5 बजे हुई. पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रही थी तभी बदमाश उसका बैग़ छीनकर फरार होकर.
महिला के मुताबिक बैग में 50 हजार की नगदी समेत सोने की ज्वेलरी रखी थी. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला मऊगंज जिले की रहने वाली है जो छत्तीसगढ़ के रायपुर से ट्रेन में सवार होकर रीवा पहुंची थी.
घटना कि शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची पीड़िता महिला पंचवटी मिश्रा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रही थी, तभी पल्सर बाइक में सवार होकर आए बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.
पीड़ित महिला मऊगंज के पटेहरा की निवासी बताई जा रही है जो रायपुर छत्तीसगढ़ से ट्रेन से रीवा आई थी और रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रही थी, तभी लुट की वारदात का शिकार हो गई. पीड़िता ने बताया कि बैग में 50 हजार की नगदी और दो मोबाइल फोन सहित अन्य सामान था जिसे आरोपी लेकर फरार हो गए हैं.
महिला की निशानदेही पर पुलिस फिलहाल अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला रीवा बिलासपुर ट्रेन से आई थी इसके बाद आरोपियों ने महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.