रीवा देशबन्धु. मऊगंज जिले की नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में बीती शाम कोदई का चावल खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अब उनकी हालत सामान्य बताई गई है.
घटना के संबंध में संजय गांधी चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी बद्री जोगी भैयालाल जोगी और पंचवटी जोगी को उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल में लाया गया था जिन्हें गंभीर रोगी वार्ड में भर्ती किया गया था.
जहां स्थिति सामान्य होने के बाद आज उन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती कर दिया गया है उन्होंने बताया कि बीती शाम तीनों लोगों ने कोदई का चावल खाया था जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गया था हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा तीनों को उपचार के लिए रीवा लाया गया था.
जहां अब उनकी स्थिति सामान्य है सीएमएचओ डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बीमारी से संबंधित कुछ जानकारियां भी आम लोगों के लिए साझा की है. जिसके संबंध में आपको भी जानकारी होना जरूरी है.