रीवा देशबन्धु. सक्रिय हुए बाइकर्स गैंग ने फिर एक महिला को लूट का शिकार बना डाला है. लुट का शिकार महिला पेशे से स्टाफ नर्स है जो, अपने पति के साथ पेपर देने के लिए रीवा से सतना जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने रस्ते में ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
लूट की इस घटना में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे फिलहाल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में पीड़िता मनोज कुमारी ने बताया कि वह सीधी जिले में स्टाफ नर्स है. बताया गया कि बीती रात सीधी से आकर वह रीवा के संजय नगर में रुकी हुई थी जहां से आज सुबह अपने पति के साथ ग्रुप 5 का पेपर देने के लिए सतना जा रही थी. घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के सन एंड मून गार्डन के सामने सुबह तकरीबन 6.30 बजे होना बताया गया है.
पीड़िता ने बताया कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर कंधे में टंगा उसका बैग छीना और तब तक नहीं छोड़ा जब तक महिला जमीन में नहीं गिर गई, इसके बाद आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए.
फिलहाल लूट की इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, गनीमत रही की महिला और उसका पति दोनों हेलमेट लगाए हुए थे जिसके कारण सिर पर चोट नहीं आई , और उसकी जान बच गई. गौरतलब है कि शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तकरीबन 1 सप्ताह पूर्व भी सुबह के वक्त ही महिला के साथ लूट की घटना हुई थी.