रीवा देशबन्धु. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्रा की फांसी लगाने के कारण मौत हो गई, मृतिका स्कूल से एक्स्ट्रा क्लास लेकर वापस आई थी और कमरे के अंदर जाकर फांसी के फंदे पर लटक गई.
इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी होने के बाद संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जहां से मृतिका के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है जिसमें विद्यालय से संबंधित लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं.
घटना के संबंध में विश्व विद्यालय पुलिस ने बताया कि रीवा जिले के ग्राम इटमा थाना अतरैला की रहने वाली मनपूर्णा उर्फ नेहा अपने छोटे भाई सनी वर्मा के साथ आनंतपुर स्थित किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी छात्रा कल विद्यालय से एक्स्ट्रा क्लास लेकर आई और फांसी के फंदे पर लटक गई बताया जा रहा है कि विद्यालय विंध्य पब्लिक स्कूल अनंतपुर में ही है.