रीवा देशबन्धु। रविवार देर रात लगभग ढाई बजे सीधी-मऊगंज मार्ग पर कोदौरा घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ. एक अनियंत्रित महिंद्रा एक्सयूव्ही 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार में विस्फोट हो गया और आग लग गई. हादसे में कार सवार तीन युवक बाल-बाल बच गए लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा देर रात हुआ जब कार सीधी से मऊगंज की ओर जा रही थी. वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिरते ही उसमें भीषण विस्फोट हुआ, जिससे कार आग की लपटों में घिर गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और किसी तरह घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला. सभी को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है आसू सिंह, निवासी बहेराडाबर, शिवेंद्र सिंह निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज व स्वदीप सिंह – निवासी पुरानी मऊ, मऊगंज शामिल है हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है कोदौरा घाटी पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुकी है। घुमावदार मोड़ और अंधेरा इस सड़क को खतरनाक बना देता है. प्रशासन से बार-बार सुरक्षा उपायों की मांग की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. इस घटना ने फिर से सड़क सुरक्षा की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन को जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।