रीवा, देशबन्धु. चोरी और लूट के मोबाइल का लॉक तोड़ने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए मोबाइल मैकेनिक को हिरासत में लिया. इस दौरान युवक की पत्नी परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने के सामने ही मेन गेट पर लेट गई. शनिवार सुबह मेन गेट पर लेटकर महिला पति को छोड़ने की मांग करने लगी.
जानकारी के अनुसार, पुलिस साइबर सेल के माध्यम से चोरी लूट के मोबाइल को बेचने वाले सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान चोरी का मोबाइल युवक ने ऑन कर दिया. जिसकी लोकेशन मिलते ही पुलिस ने युवक को ट्रेस किया और पकड़कर पूछताछ शुरू की.
संदेह पर मोबाइल मैकेनिक को पकड़ा: पूछताछ के दौरान एक संदेही ने पुलिस को बताया था कि उसने मोबाइल का लॉक एक मैकेनिक से खुलवाया है, जो शहर में ये काम करता है. इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने संदेही मैकेनिक हरिओम साकेत को हिरासत में लिया. इसके बाद युवक की पत्नी रेशू साकेत परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने के सामने ही मेन गेट पर लेट गई. रेशू ने पुलिस पर आरोप लगाया.