रीवा देशबन्धु. शहर में एक बार फिर नशे की बिक्री का वायरल हुए वीडियो ने पुलिस के नशा विरोधी अभियान की पोल खोल दी है. वायरल वीडियो में महिलाएं खुलेआम नशे के सामान की बिक्री करते नजर आ रही हैं. एक और जहां वायरल वीडियो शहर के कबड्डी मोहल्ले का बताया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रीवा शहर के कबाड़ी मोहल्ले का है, जहां नशे का कारोबार तेजी के साथ ना सिर्फ फल फूल रहा है, बल्कि यहां महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी इस कारोबार के दलदल में समाए हुए हैं. वीडियो में महिलाएं खुलेआम नशीले कफ सिरप की शीशियां और नशीली दवाओं की बिक्री करती नजर आ रही है.
बरहाल इस वायरल वीडियो को रीवा पुलिस ने संज्ञान में लिया है. एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिसे लेकर संबंधित थाने के थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.